Posts

1ST LESSON SOLUTION OF IT TOOL BOOK

    1.    What is computer?   what is the advantage and disadvantage of computer? Computer is a digital electronic device,   which processed data which given by user process it and gave a meaningful data as output. It’s work on GIGO (which means garbage in garbage out). Advantage of computer There are some major advantage of computer. Speed गति –it can perform million of operation in few second. Accuracy शुद्धता   – it ensure that perform solution in a way with. Diligence लगन - it can perform same task   Storage भंडारण -   it has lot of space for store data. Automation स्वचालन   – it complete own task automaticly according instruction.s Coast effectiveness- it has Versatility- बहुमुखी प्रतिभा   Disadvantage of Computer Lack of common sense : A computer cannot think for itself. It has no self intelligence. Memory without brain: Computer store many data whatever right or wrong because he has no brain. Sl...

Li fi of computer

  Now we learn some important computer Li fi , So let's begin... C.P.U -  central processing unit  A.L.U -  airthmetic logic unit  C.U -  control unit  M.U -   memory unit  U.P.S -    Uninterrupted power supply  S.M.P.S  -  switch mode Power supply  R.A.M  -  random access memory  R.O.M -   read only memory  C.D  -  compact Disc  D.V.D. -  Digital video disc  C.R.T -    cathode Ray tube  P.N.G -  portable network graphics S.A.P -    system application products  T.C.P -   transmission control protocol  I.P -   Internet protocol L.A.N -  local area network  M.A.N  -  metropolitan area network  W.A.N -  wide area network  P.A.N -   personal area network  C.A.N -   campos area network  S.A.N -   storage area network  WW...

OSI model

Image
Definition   ओ एस आई रेफरेंस मॉडल ( open system interconnection) ,यह विवरण देेेेता है कि   संचार को संभव बनाने के लिए किस तरह हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर एक साथ मिलकर लेयर्ड फंक्शन में कार्य करते हैं  History   इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डाइजेशन{IOS} ने 1978 में विशिष्ट रूप से   नेटवर्क आर्किटेक्चर का निर्माण किया जो असमान  युक्तियों को संयोजित करने के लिए प्रयोग किया गया इसके बाद 1984 में  ISO(international standerd org)   ने इस मॉडल के संशोधित रूप का प्रारूप बनाया जिसे ओपन सिस्टम इंटरकनेक्शन का रेफरेंस मॉडल कहा गया कंप्यूटर नेटवर्किंग में इस मॉडल का प्रयोग विभिन्न कंप्यूटरों के मध्य संयोजन स्थापित करने के लिए किया जाता है  यह अधिकतम रउटिंग प्रोटोकोल को सपोर्ट करता है एवं किसी संस्था के माध्यम इंटरनेटवर्किंग  स्थापित करने का भी कार्य ओ एस आई मॉडल द्वारा किया जाना संभव है यह मॉडल इंटरनेशनल स्टैंडर्ड बन चुका है विभिन्न निर्माता कंपनियों द्वारा अपने अपने नेटवर्क प्रोडक्ट को डिजाइन करते समय OSI  रेफरेंस मॉडल का अनुपाल...

Useful Website Name

Some websites for UPSC 'S study  India. gov. in afeiss. com Pib.nic.in Newsonair.com Prsindia. org skill.yourlearning.ibm.com Bharatskill.gov.in nimionlineadmission.in nimionlinetesting.in IBM.Com Some online platform for Teach   open learning.com help hub.com teachable.com Vedantu.com bibo.com.ph Coursecraft.com   Didemyesil. com Learn words. Com Some websites for Earn   fiver.com upwork. com hiresine.com Some websites for Bloggers   wordpress.com blogger.com                           Thanks  

Semiconductor

Definition   ऐसे पदार्थ जिनकी विद्युत चालकता, चालकों एवं कुचालकों के मध्य स्थित होती है  सामान्य ताप पर ऐसे पदार्थ कुचालक होते हैं परंतु ताप में वृद्धि होने पर ऐसे पदार्थों की विद्युत चालकता में वृद्धि होती है  जैसे सिलिकॉन व जर्मीनियम आदि सेमीकंडक्टर मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं   (1) Pure /Intrinsic semiconductor  प्राकृतिक रूप से प्राप्त शुद्ध सिलिकॉन तथा जर्मीनियम Pure /Intrinsic semiconductor कहलाते हैं  ऐसे तत्वों की संयोजकता चार होती है जिसके कारण इनके परमाणुओं के बीच चार सहसंयोजक बंधन निर्मित होकर प्रत्येक परमाणु को स्थापित रखती है तत्वों की ऐसी स्थिति में आवेश वाहक नहीं होते हैं  ताप में वृद्धि होने पर संयोजक बंधन टूट जाता है तथा इलेक्ट्रॉन विमुक्त होती है  विद्युत क्षेत्र आरोपित करने पर विमुक्त इलेक्ट्रॉन अपने स्थान से विस्थापित होकर रिक्त स्थान उत्पन्न करती है जिसे होल या छिद्र या विवर कहते हैं  इसकी प्राकृतिक धनात्मक होती है अतः ताप बढ़ने पर शुद्ध अर्धचालक में इलेक्ट्रॉन एवं क्षेत्र आवेश वाहक का कार्य करता है (2) Impure /Extrin...

It technic

 {1} *#7353# - for test new phone feature on Samsung  {2} *#812# -for remove pattern password on oppo 

CELL -बैटरी

  Definition   सेल वह  इकाई है जो रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करती है सेलों के समूह को बैटरी कहते हैं Structure of cell   सेल में सामान्यता दो धातुओं की छड़ों को किसी धातु लवण की द्रव्य मे  डुबोकर  रखा जाता है इन धातु छडो  को विद्युत तार द्वारा जोड़ा जाता है जिससे इलेक्ट्रोलाइट में रसायनिक क्रिया प्रारंभ हो जाते हैं और हमें विद्युत प्राप्त होता है  {सेल की संरचना में प्रयुक्त मुख्य              अभिनव निम्न प्रकार है} (¹) Electronic  ऐसा विलियन  जिसमे से विद्युत धारा प्रवाहित करने पर उसकी संरचना परिवर्तित हो जाएं इलेक्ट्रोलाइट कहलाता है  यह अम्लीय एवं अकार्बनिक विलियन होता है  कार्बनिक विलियन = वनस्पति तेल, एल्कोहल , स्पर्िट इत्यादि।  अकार्बनिक विलियन = अशुद्ध जल ! (2) Electrode   इसमें से विद्युत धारा प्रवाहित करने के लिए दो धात्विक छडो  की आवश्यकता होती है इलेक्ट्रोड कहलाता है  यह दो प्रकार का होता है 1) एनोड ,2)कैथोड !  (3) Electrical Decomposition ...