Definition   ओ एस आई रेफरेंस मॉडल ( open system interconnection) ,यह विवरण देेेेता है कि   संचार को संभव बनाने के लिए किस तरह हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर एक साथ मिलकर लेयर्ड फंक्शन में कार्य करते हैं  History   इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डाइजेशन{IOS} ने 1978 में विशिष्ट रूप से   नेटवर्क आर्किटेक्चर का निर्माण किया जो असमान  युक्तियों को संयोजित करने के लिए प्रयोग किया गया इसके बाद 1984 में  ISO(international standerd org)   ने इस मॉडल के संशोधित रूप का प्रारूप बनाया जिसे ओपन सिस्टम इंटरकनेक्शन का रेफरेंस मॉडल कहा गया कंप्यूटर नेटवर्किंग में इस मॉडल का प्रयोग विभिन्न कंप्यूटरों के मध्य संयोजन स्थापित करने के लिए किया जाता है  यह अधिकतम रउटिंग प्रोटोकोल को सपोर्ट करता है एवं किसी संस्था के माध्यम इंटरनेटवर्किंग  स्थापित करने का भी कार्य ओ एस आई मॉडल द्वारा किया जाना संभव है यह मॉडल इंटरनेशनल स्टैंडर्ड बन चुका है विभिन्न निर्माता कंपनियों द्वारा अपने अपने नेटवर्क प्रोडक्ट को डिजाइन करते समय OSI  रेफरेंस मॉडल का अनुपाल...
 
Comments
Post a Comment