COMPUTER NETWORKING
Meaning of computer network
दो या दो से अधिक कंप्यूटर किसी माध्यम की सहायता से परस्पर संपर्क में रहने की व्यवस्था को कंप्यूटर नेटवर्क आते हैं
कंप्यूटर नेटवर्क में एक कंप्यूटर दूसरे कंप्यूटर से संचार कर सकता है
किसी नेटवर्क में डाटा के ट्रांसफर की मूल तकनीक को पैकेट स्विचिंग कहा जाता है
इसमें भेजे गए मैसेज को छोटी छोटी इकाई में तोड़ा जाता है जिसे पैकेट कहते हैं
प्रत्येक पैकेट को अलग अलग मानकर किसी निश्चित पते पर नेटवर्क के माध्यम से भेजा जाता हैं इन पैकेट को तब तक एक पैकेट स्विचिंग एक्सचेंज से दूसरे एक्सचेंज तक भेजा जाता रहता है जब तक कि वे अपने निश्चित destination तक ना पहुंच जाए प्रत्येक एक्सचेंज में पैकेट की जांच की जाती है और फिर उन्हें आगे भेज दिया जाता है
Benefit of networking
1) Resource sharing
उदाहरण यदि किसी कंप्यूटर के साथ लेजर प्रिंटर जुड़ा हुआ है तो नेटवर्क के अन्य कंप्यूटर से उस प्रिंटर पर कोई भी सामग्री प्रिंट की जा सकती है
2) Speedy Transmission of Data
कंप्यूटरों के नेटवर्किंग से दो कंप्यूटर के बीच सूचना का आदान प्रदान तेज तथा सुरक्षित रूप से होता है इससे कार्य की गति तेज होती है और समय की भी बचत होती है
3) Reliability
नेटवर्किंग में किसी फाइल की दो या अधिक प्रतियां अलग-अलग कंप्यूटर पर स्टोर की जा सकती है यदि किसी कारणवश एक कंप्यूटर खराब या असफल हो जाता है तो वह डाटा दूसरे कंप्यूटर से प्राप्त हो सकता है इस प्रकार नेटवर्क के कंप्यूटर एक दूसरे के लिए बैकअप का कार्य करते हैं जिससे उसकी विश्वसनीयता बढ़ती हैं
Components of computer network
Server
यह नेटवर्क का सबसे प्रमुख कंप्यूटर होता है
नेटवर्क के अन्य सभी कंप्यूटर सर्वर से जुड़े होते हैं
सर्वर क्षमता और गति की दृष्टि से अन्य सभी कंप्यूटरों से श्रेष्ठ होता है
नेटवर्क का अधिकांश अथवा समस्त डाटा सर्वर पर ही रखा जाता है
Node
सर्वर के अतिरिक्त नेटवर्क के अन्य सभी कंप्यूटर को नोड या क्लाइंट कहते हैं
यह वे कंप्यूटर होते हैं जिन पर उपयोगकर्ता कार्य करते हैं
प्रत्येक नोड का एक निश्चित नाम और पहचान होता है
कोई नोड अधिक शक्तिशाली होते हैं ऐसे नोड को वर्क स्टेशन कहते है
Network cable
जिनके बल के द्वारा नेटवर्क विश्व के कंप्यूटर आपस में जुड़े होते हैं उन्हें नेटवर्क केबल या बस कहा जाता है
जैसे ट्विस्टेड केबल, कोएक्सएल केबल ,फाइबर ऑप्टिक केबल etc
Network operating system
यह ऐसा सॉफ्टवेयर है जो नेटवर्क के कंप्यूटरों के बीच संबंध बनाता है
उनके बीच सूचना के आवागमन को नियंत्रित करता है
यह सॉफ्टवेयर सर्वर में लोड किया जाता है
Network card
यह एक ऐसा सर्किट होता है जो नेटवर्क केबलों को कंप्यूटर से जोड़ता है
इन कार्डों की सहायता से डाटा का आवागमन तीव्र होता है
यह कार्ड नेटवर्क से जुड़े प्रत्येक कंप्यूटर के मदरबोर्ड में लगाए जाते हैं
इनको इथरनेट कार्ड भी कहा जाता है
Types of computer network
यह मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं
1) LAN- Local area network
2) MAN- Metropolitan area network
3) WAN- Wide area network
1) LAN
यह नेटवर्क इसी भवन या ऑफिस के अंदर ही स्थापित किया जा सकता है
यह नेटवर्क क्षेत्र 5 किलोमीटर से अधिक का नहीं होता है
डाटा ट्रांसमिशन की गति 10 एमबीपीएस की होती है
इसमें त्रुटियों की संभावना काफी कम होती है
2) WAN
जब वो सारे लोकल एरिया नेटवर्क किसी नगर/ शहर के अंदर एक दूसरे से जुड़े रहते हैं तो इस प्रकार के नेटवर्क को मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क कहा जाता है
इसकी गति 10 से 100 mbps होती है
यह काफी महंगे नेटवर्क होते हैं जो फाइबर ऑप्टिक केबल के द्वारा जुड़े होते हैं
यह टेलीफोन या केबल ऑपरेटर और माइक्रोवेव लिंक द्वारा प्रदान किए जाते हैं
3) WAN
यह नेटवर्क पूरे देश के क्षेत्र को कवर करता है
यह विभिन्न नगरों के बीच स्थापित किया जाता है
इसकी डाटा ट्रांसमिशन की गति 1mbps से कम होती है
इसमें त्रुटियों की संभावना LAN और MAN की तुलना में काफी अधिक होती है
Network topology
कंप्यूटर नेटवर्क में कंप्यूटरों को आपस में जोड़ने के तरीके को टेपोलोजी कहते हैं
Type of network topology
Bus topology
इसमे एक लंबे केवल से युक्तियां जुड़ी होती हैं
इस प्रकार के नेटवर्क टोपोलॉजी का प्रयोग ऐसे स्थानों पर किया जाता है जहां अत्यंत उच्च गति के कम्युनिकेशन चैनल का प्रयोग सीमित क्षेत्र में किया जाता है
यदि कम्युनिकेशन चैनल खराब हो जाए तो पूरा नेटवर्क खराब हो जाता है
Star topology
इसमें एक होस्ट (hub) कंप्यूटर होता है जिससे सारे नोड्स से जुड़े होते हैं
Ring topology
इसमें सभी कंप्यूटर एक गोलाकार आकृति के रूप में केबल से जुड़े होते हैं जिन्हें सर्कुलर नेटवर्क भी कहा जाता है
Meash topology
इस टोपोलॉजी का प्रत्येक कंप्यूटर नेटवर्क में जुड़े अन्य सभी कंप्यूटरों से सीधे जुड़ा होता है
इसी कारण इसे पॉइंट टू पॉइंट नेटवर्क या कंपलीटली कनेक्टेड नेटवर्क भी कहा जाता है
इसमें डाटा के आदान-प्रदान का प्रत्येक निर्णय कंप्यूटर स्वयं ही लेता है
Tree topology
इस टोपोलॉजी में ,एक नोड से दूसरे नोड तथा दूसरी नोड से तीसरी नोड, किसी पेड़ की शाखाओं की तरह जुड़ी होती है
यह टोपोलॉजी star topology का ही विस्तृत रूप है
 
Comments
Post a Comment