Definition ओ एस आई रेफरेंस मॉडल ( open system interconnection) ,यह विवरण देेेेता है कि संचार को संभव बनाने के लिए किस तरह हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर एक साथ मिलकर लेयर्ड फंक्शन में कार्य करते हैं History इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डाइजेशन{IOS} ने 1978 में विशिष्ट रूप से नेटवर्क आर्किटेक्चर का निर्माण किया जो असमान युक्तियों को संयोजित करने के लिए प्रयोग किया गया इसके बाद 1984 में ISO(international standerd org) ने इस मॉडल के संशोधित रूप का प्रारूप बनाया जिसे ओपन सिस्टम इंटरकनेक्शन का रेफरेंस मॉडल कहा गया कंप्यूटर नेटवर्किंग में इस मॉडल का प्रयोग विभिन्न कंप्यूटरों के मध्य संयोजन स्थापित करने के लिए किया जाता है यह अधिकतम रउटिंग प्रोटोकोल को सपोर्ट करता है एवं किसी संस्था के माध्यम इंटरनेटवर्किंग स्थापित करने का भी कार्य ओ एस आई मॉडल द्वारा किया जाना संभव है यह मॉडल इंटरनेशनल स्टैंडर्ड बन चुका है विभिन्न निर्माता कंपनियों द्वारा अपने अपने नेटवर्क प्रोडक्ट को डिजाइन करते समय OSI रेफरेंस मॉडल का अनुपाल...
Meaning of computer network दो या दो से अधिक कंप्यूटर किसी माध्यम की सहायता से परस्पर संपर्क में रहने की व्यवस्था को कंप्यूटर नेटवर्क आते हैं कंप्यूटर नेटवर्क में एक कंप्यूटर दूसरे कंप्यूटर से संचार कर सकता है किसी नेटवर्क में डाटा के ट्रांसफर की मूल तकनीक को पैकेट स्विचिंग कहा जाता है इसमें भेजे गए मैसेज को छोटी छोटी इकाई में तोड़ा जाता है जिसे पैकेट कहते हैं प्रत्येक पैकेट को अलग अलग मानकर किसी निश्चित पते पर नेटवर्क के माध्यम से भेजा जाता हैं इन पैकेट को तब तक एक पैकेट स्विचिंग एक्सचेंज से दूसरे एक्सचेंज तक भेजा जाता रहता है जब तक कि वे अपने निश्चित destination तक ना पहुंच जाए प्रत्येक एक्सचेंज में पैकेट की जांच की जाती है और फिर उन्हें आगे भेज दिया जाता है Benefit of networking 1) Resource sharing उदाहरण यदि किसी कंप्यूटर के साथ लेजर प्रिंटर जुड़ा हुआ है तो नेटवर्क के अन्य कंप्यूटर से उस प्रिंटर पर कोई भी सामग्री प्रिंट की जा सकती है 2) Speedy Transmission of Data कंप्यूटरों के नेटवर्किंग से दो क...
* Modulation It is done at the transmitter side. It is basically done to transmit data to longer distance. it is process of converting data into radio waves by adding information to an electronic or optical carier signal. * Demodulation It is done at the receiver side of a communication. it is done to regain the original message signal. It is process of converting radio waves into data
Comments
Post a Comment