Printer
Defination
Printer is an output device.
It is provide hard-copy.
It is connected by parrel port.
It's quality measured by resoulation .
Resoulation - यह 1 वर्ग इंच में स्थित डॉट की संख्या बताता है जिसे DPI -dot per inch कहते हैं.
Printer are divided into two types
1) IMPACT PRINTER
यह टाइपराइटर की तरह पेपर और इंक रिबन पर दबाव डालकर प्रिंट करता है
इसके द्वारा एक ही रंग का आउटपुट प्राप्त किया जा सकता है जो जीवन के रंग पर निर्भर करता है
Example - Dot matrix printer, Daisy wheel printer.
a) Dot matrix printer
यह एक धीमी गति का इंपैक्ट प्रिंटर है जो एक बार में एक कैरेक्टर प्रिंट करता है इसमे एक प्रिंट हेड होता है जो बाएं से दाएं तथा दाएं से बाएं घूमता है इसके प्रिंट हेड में कुछ छोटे-छोटे हथोरे होते हैं जो स्याही लगे रिबन पर प्रहार कर करेक्टर को उभराते हैं
इस कार्बन की सहायता से एक बार में कई प्रतियां निकाली जा सकती है डॉट की सहायता से ग्राफ और रेखाचित्र भी उतारे जा सकते हैं इसका प्रारंभिक मूल्य और प्रति कॉपी खर्च कम होता है परंतु प्रिंट गुणवत्ता अच्छी नहीं होती है
b) Daisy wheel printer
यह बिल्कुल डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर की तरह होते हैं परंतु इसमें हथौड़े के जगह व्हील लगे होते हैं
2)NON-IMPACT PRINTER
इसमें रिबन नहीं रहता तथा विद्युत या रसायनिक विधि से स्याही का छिड़काव करें प्रिंट प्राप्त किया जाता है
इसके द्वारा कार्बन कॉपी प्राप्त नहीं किया जा सकता
इसकी गति तेज होती है
यह शोर भी कम करता है
इसमें काला और रंगीन दोनों प्रकार के आउटपुट प्राप्त किया जा सकता है
इसमें टेक्स्ट इमेज और ग्राफ प्रिंट नहीं किया जा सकता है
Example - Thermal printer, inkjet printer, laser printer.
a) Thermal printer
इसमें रसायन युक्त विशेष कागज का प्रयोग किया जाता है जिस पर ताप का प्रभाव से आवश्यक आकृति प्राप्त की जाती है
इसके प्रिंट को गुणवता अच्छी होती है पर खर्च अधिक आता है
b) Inkjet printer
इसमें स्याही की बोटल रखी जाती है
इसमें एक प्रिंटहेड होता है जिसमें 64 छोटे जेट नोजल हो सकते हैं
विद्युतीय क्षेत्र के प्रभाव द्वारा स्याही की बूंदे को कागज पर जेट की सहायता से छोड़ा जाता है जिससे मनचाहा करैक्टर और आकृतियां प्राप्त की जा सकती है
इसकी आरंभिक लागत कम है पर प्रति कॉपी खर्च अपेक्षाकृत अधिक होती है
c) Laser printer
यह उच्च गति वाला नॉन इंपैक्ट प्रिंटर है
इसमें सेमीकंडक्टर लेजर बीम प्रकाशीय ड्रम तथा आवेशित स्याही टोनर का प्रयोग किया जाता है
लेजर बीम से प्रकाशित ड्रम पर आवश्यक विद्युत की आकृति बनाई जाती है तत्पश्चात टोनर जो ड्रम पर बनाए आकृति के विपरीत आवेशित रहता है स्याही को कागज पर चिपका देता है और वंचित आकृति प्राप्त कर ली जाती है एक रबड़ ब्लेड की सहायता से ड्रम की सतह पर चिपके टोनर के कणों को साफ किया जाता है और ड्रम अगले प्रिंट के लिए तैयार हो जाता है
लेजर प्रिंटर की गुणवत्ता अच्छी होती है
यह एक खर्चीला उपकरण पर इसमें प्रति कॉपी खर्च कम पड़ता है
DTP - Desktop publishing मे इसका प्रयोग आमतौर पर किया जाता है
Note :-
रंगीन इंकजेट और लेजर प्रिंटर में दो स्याही की बोतल प्रयोग की जाती है
काला और रंगीन रंगीन स्याही बोतल में तीन मूल रंग लाल ,नीला और पीला होता है जिसके सही मिश्रण पर आवश्यक रंग प्राप्त किया जाता है
Others
*MFPS -multi function printers
मल्टीफंक्शन प्रिंटर एक ऐसी ऑफिस मशीन होती है जो प्रिंटिंग के साथ साथ ऑफिस के अन्य उपयोगी कार्य भी कर सकती है जैसे फैक्स करना ,फोटो कॉपी करना, स्कैन करना इत्यादि
इस प्रकार के प्रिंटर में एक समय में कई कार्य किए जा सकते हैं
यह बाजार में ब्लैक एंड वाइट अथवा मोनोक्रोम लेजर प्रिंटर ,कलर लेजर प्रिंटर और इंकजेट प्रिंटर तीन मुख्य प्रकार के मल्टीफंक्शन प्रिंटर उपलब्ध है
यह प्रिंटर्स कंप्यूटर से यूएसबी अथवा पैरेलल पोर्ट के माध्यम से कनेक्ट किए जाते हैं
 
Comments
Post a Comment