Posts

Showing posts from December, 2020

Semiconductor

Definition   ऐसे पदार्थ जिनकी विद्युत चालकता, चालकों एवं कुचालकों के मध्य स्थित होती है  सामान्य ताप पर ऐसे पदार्थ कुचालक होते हैं परंतु ताप में वृद्धि होने पर ऐसे पदार्थों की विद्युत चालकता में वृद्धि होती है  जैसे सिलिकॉन व जर्मीनियम आदि सेमीकंडक्टर मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं   (1) Pure /Intrinsic semiconductor  प्राकृतिक रूप से प्राप्त शुद्ध सिलिकॉन तथा जर्मीनियम Pure /Intrinsic semiconductor कहलाते हैं  ऐसे तत्वों की संयोजकता चार होती है जिसके कारण इनके परमाणुओं के बीच चार सहसंयोजक बंधन निर्मित होकर प्रत्येक परमाणु को स्थापित रखती है तत्वों की ऐसी स्थिति में आवेश वाहक नहीं होते हैं  ताप में वृद्धि होने पर संयोजक बंधन टूट जाता है तथा इलेक्ट्रॉन विमुक्त होती है  विद्युत क्षेत्र आरोपित करने पर विमुक्त इलेक्ट्रॉन अपने स्थान से विस्थापित होकर रिक्त स्थान उत्पन्न करती है जिसे होल या छिद्र या विवर कहते हैं  इसकी प्राकृतिक धनात्मक होती है अतः ताप बढ़ने पर शुद्ध अर्धचालक में इलेक्ट्रॉन एवं क्षेत्र आवेश वाहक का कार्य करता है (2) Impure /Extrin...

It technic

 {1} *#7353# - for test new phone feature on Samsung  {2} *#812# -for remove pattern password on oppo 

CELL -बैटरी

  Definition   सेल वह  इकाई है जो रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करती है सेलों के समूह को बैटरी कहते हैं Structure of cell   सेल में सामान्यता दो धातुओं की छड़ों को किसी धातु लवण की द्रव्य मे  डुबोकर  रखा जाता है इन धातु छडो  को विद्युत तार द्वारा जोड़ा जाता है जिससे इलेक्ट्रोलाइट में रसायनिक क्रिया प्रारंभ हो जाते हैं और हमें विद्युत प्राप्त होता है  {सेल की संरचना में प्रयुक्त मुख्य              अभिनव निम्न प्रकार है} (¹) Electronic  ऐसा विलियन  जिसमे से विद्युत धारा प्रवाहित करने पर उसकी संरचना परिवर्तित हो जाएं इलेक्ट्रोलाइट कहलाता है  यह अम्लीय एवं अकार्बनिक विलियन होता है  कार्बनिक विलियन = वनस्पति तेल, एल्कोहल , स्पर्िट इत्यादि।  अकार्बनिक विलियन = अशुद्ध जल ! (2) Electrode   इसमें से विद्युत धारा प्रवाहित करने के लिए दो धात्विक छडो  की आवश्यकता होती है इलेक्ट्रोड कहलाता है  यह दो प्रकार का होता है 1) एनोड ,2)कैथोड !  (3) Electrical Decomposition ...