Semiconductor
Definition   ऐसे पदार्थ जिनकी विद्युत चालकता, चालकों एवं कुचालकों के मध्य स्थित होती है  सामान्य ताप पर ऐसे पदार्थ कुचालक होते हैं परंतु ताप में वृद्धि होने पर ऐसे पदार्थों की विद्युत चालकता में वृद्धि होती है  जैसे सिलिकॉन व जर्मीनियम आदि सेमीकंडक्टर मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं   (1)  Pure /Intrinsic semiconductor  प्राकृतिक रूप से प्राप्त शुद्ध सिलिकॉन तथा जर्मीनियम Pure /Intrinsic semiconductor कहलाते हैं  ऐसे तत्वों की संयोजकता चार होती है जिसके कारण इनके परमाणुओं के बीच चार सहसंयोजक बंधन निर्मित होकर प्रत्येक परमाणु को स्थापित रखती है तत्वों की ऐसी स्थिति में आवेश वाहक नहीं होते हैं  ताप में वृद्धि होने पर संयोजक बंधन टूट जाता है तथा इलेक्ट्रॉन विमुक्त होती है  विद्युत क्षेत्र आरोपित करने पर विमुक्त इलेक्ट्रॉन अपने स्थान से विस्थापित होकर रिक्त स्थान उत्पन्न करती है जिसे होल या छिद्र या विवर कहते हैं  इसकी प्राकृतिक धनात्मक होती है अतः ताप बढ़ने पर शुद्ध अर्धचालक में इलेक्ट्रॉन एवं क्षेत्र आवेश वाहक का कार्य करता है (2)  Impure /Extrin...